परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी स्थित खुदीदास महाराज मठ में आगामी 19 जनवरी को भव्य खिचड़ी का आयोजन किया जायेगा. प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर खुदीदास मठ प्रबंधक समिति की बैठक श्रीश्री 108 पुरूषोतम दास द्वारा किया गया. इसमें खिचड़ी कार्यक्रम को लेकर योजना बनाई गई.
विज्ञापन
इस दौरान खुदीदास मठ महंथ पुरूषोतम दास ने बताया कि खिचड़ी का आयोजन परम तपस्वी महात्मा खुदीदास जी द्वारा लगभग 40 वर्ष पुर्व शुरू किया गया था. जो आज भी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा समस्त घरों से खिचड़ी हेतु चावल, दाल, सब्जी सभी ग्रामवासी अपने-अपने घर से परंपरागत रूप से सभी सामान एकत्रित किया जाता है. उसके बाद भगवान को भोग लगा कर दोपहर दो बजे से श्रद्धालु भक्तों में प्रसाद वितरण व ग्रहण किया जाता है.