हसनपुरा में कुलदेवता श्री बलभद्र की हुई भव्य पूजा अर्चना

0
pujan

प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

परवेज अख्तर/सिवान: नगर पंचायत हसनपुरा स्थित नंदनी मैरेज हॉल में रविवार को कलवार सेवा समिति व जायसवाल युवा मंच के द्वारा कुलदेवता श्रीबलभद्र की पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कलवार सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में सबसे पहले उपस्थित मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ की. तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों को फूल माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस वर्ष मैट्रिक और इंटर, ग्रेजुएशन में उतीर्ण हुए प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल व शिक्षा सामग्री से सम्मानित किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान सीवान, रघुनाथपुर, उसरी, हसनपुरा, अरंडा, गायघाट,आंदर, महमुदपुर, बसंतनगर, पियाउर, लहेजी, गोपालपुर सहित दर्जनों गांवों के महिलाओं एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर श्री बलभद्र भगवान की पूजा अर्चना विधि विधान से की. वहीं आरती पूजन के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. वक्ताओं ने कहा कि बलभद्र भगवान हल के माध्यम से पूरे विश्व को अन्न देकर समाज का पालन पोषण करते थे. उसी तरह समाज के लोगों को अपनों के साथ साथ समाज के लोगों की भलाई के लिए भी काम करना चाहिए. मौके पर सुधीर कुमार, मोतीलाल प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, कृष्ण शेखर जायसवाल, अवधकिशोर गुप्ता, धनंजय जायसवाल, अरूण प्रसाद, बिरेंद्र प्रसाद, दीपु, परमात्मा प्रसाद, परशुराम प्रसाद,साधु जी प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, मनोज प्रसाद, आलोक गुप्ता, रामबाबू प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.