जीरादेई स्टेशन से कैदी लेकर आ रहा था सीवान
जीआरपी एवं आरपीएफ के पदाधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर
परवेज अख़्तर/सीवान :- सीवान-भटनी रेलखंड के जीरादेई स्टेशन पर बुधवार की सुबह 7:00 बजे ट्रेन की चपेट में आने से जीआरपी के कॉन्स्टेबल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक कॉन्स्टेबल समस्तीपुर जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के जरोडिचा निवासी महावीर ठाकुर का पुत्र राजेश कुमार ठाकुर था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीरादेई स्टेशन पर पदस्थापित सीवान जीआरपी थाने के कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ठाकुर एक शराब तस्कर को पकड़कर सीवान आ रहे थे. भटनी से छपरा को जाने वाली 55010 सवारी ट्रेन लाइन नंबर 1 तथा 3 पर कार्य होने के कारण बीच वाली मेन लाइन पर आ रही थी. इसी दौरान ट्रेन पकड़ने के लिए लाइन के समीप खड़े कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ठाकुर ट्रेन की चपेट में आ गया. हालांकि ट्रेन पकड़ने के लिए वहां खड़े अन्य यात्रियों ने शोर मचा कर कॉन्स्टेबल राजेश को सतर्क होने के लिए कहा. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. घटना के बाद ट्रेन के चालक ने मेमो देकर बताया कि उसकी ट्रेन की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते हैं जीआरपी एवं आरपीएफ के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.