परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी के राजकीय रेल पुलिस जवानों के लिए जल्द ही नया थाना और नया बैरक बनाया जाएगा। इस आशय की जानकारी मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने छपरा में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राजकीय रेल पुलिस के जवानों की समस्या से भलीभांति अवगत हैं उन्हें रहने में काफी समस्या होती है। इसके लिए पूरी तरह से तत्पर हैं। ताकि जवानों को ड्यूटी के बाद आराम करने का पूरा मौका मिल सके। रेल एसपी ने बताया कि छपरा जंक्शन स्थित नया रेल थाना और बैरक अगले वित्तीय वर्ष में तैयार हो जाएगा ।
इसके साथ कहा कि लगभग सभी स्टेशनों के थाना भवन पुराने होने के साथ जर्जर हो चुके है।उन्होंने कहा कि सिवान , छपरा जंक्शन ,थावे, सोनपुर ,हाजीपुर, में भी नये थाना भवन बनाये जा रहे है छपरा कचहरी स्टेशन के लिए नए थाना भवन का अप्रूवल मिल चुका है और जल्द ही काम शुरू होगा। वही कई जगह पर काम शुरू हो चुका है और कई जगह पर काम समाप्ति की ओर है और जल्द से जल्द नए थाने भवन बनकर तैयार हो जाएंगे और जल्द ही इस पर भी काम शुरू होगा आज अपने दौरे के दौरान छपरा, छपरा कचहरी राजकीय रेल पुलिस पोस्ट तथा छपरा जंक्शन के रेल थाना थाना के निरीक्षण किया अपने निरीक्षण करने के दौरान रेल एसपी ने यह बात कही उन्होंने कहा कि वे अपने नियमित दौरे पर चेकिंग करने आए हैं और यहां का काम संतोषप्रद है।
इसके साथ सोनपुर मेले के आयोजन रेल एसपी ने कहा कि हमारी तो जिम्मेदारी बनती है चाहे मेले का आयोजन हो चाहे नहीं लेकिन गंगा स्नान के दौरान आने वाले लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है और इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार है रेल आरक्षी अधीक्षक ने कहा विगत 2 साल से कोविड काल के कारण मेले का आयोजन तो नहीं हुआ है लेकिन गंगा स्नान के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजकीय रेल पुलिस पूरी तरह से तैयार है।