सिवान के गोरियाकोठी के राजद विधायक के गार्ड भी कोरोना के चपेट में

0
corona test

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले में कोरोना के नए मामले का घटना-बढ़ना शनिवार को भी जारी रहा। इस बीच जिले के गोरेयाकोठी के राजद विधायक सत्यदेव सिंह के बॉडीगार्ड की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसकी खबर लगते ही विधायक समर्थक व शुभचिंतकों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा कि अब गार्ड के संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना टेस्ट की जायेगी। इधर, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. शशिभूषण सिन्हा कोरोना को मात देकर निगेटिव हो गए हैं। आईएमए के सचिव डॉ. शरद चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। बहरहाल, जिले में कोरोना के 32 नए मामले शुक्रवार को सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 22 लोगों के सीवान में कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि शनिवार को की, जबकि रैपिड एंटीजन किट से जांच के क्रम में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर, दो हजार 829 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच के लिए शनिवार को सैंपल एकत्र किया गया जबकि आरएमआरआई से जांच के लिए 303 वहीं ट्रू नेट से जांच के लिए 150 सैंपल लिए गए। बहरहाल जिले के बसंतपुर प्रखंड में रैपिड एटीजन किट से जांच के लिए 210 लोगों का सैंपल लिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार रवि रंजन व हेल्थ मैनेजर बीके सिंह ने बताया कि एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं दरौली प्रखंड में रैपिड एटीजन किट से जांच के लिए 263, दरौंदा में 241, भगवानपुर हाट में 143, गोरेयाकोठी में 125, नौतन में 115, आंदर में 107, जीरादेई में 101, हसनपुरा में 100, सिसवन में 75, पचरुखी में 72, मैरवा में 64, हुसैनगंज में 53 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।