परवेज अख्तर/सिवान: एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर एसआइटी और जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते सात कुख्यात अपराधियों को हकाम के पास निर्माणाधीन बाइपास से गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी असांव थाना क्षेत्र से हुई है। पकड़े गए सभी अपराधी कम उम्र के हैं और इन्होंने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक नई गैंग बनाई थी। इनके पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल, 2 साइड मिरर, चोरी की दो बाइक, मास्टर की चार, एक अन्य बाइक का स्मार्ट कार्ड, बरामद किया है।मामले में एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सोमवार को महादेवा ओपी क्षेत्र के हकाम बाइपास के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। जिसमें मुफ्फसिल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार, पचरुखी थाना प्रभारी अमित कुमार, सराय ओपी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, पुअनि नीरज पासवान, पुअनि अमरेंद्र प्रसाद शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
अपराध की योजना बनाते नौ कुख्यात हथियार सहित गिरफ्तार
विज्ञापन