परवेज़ अख्तर/सिवान:
लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में गुठनी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने यूपी बिहार(राम-जानकी) राष्ट्रीय मार्ग संख्या 227 ए को गुठनी चौराहे पर जाम कर प्रदर्शन किया.शनिवार दोपहर एक घण्टे के लिये चक्का जाम कार्यक्रम के मौके पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे वगैरह लेकर चौराहे के आसपास नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों के नारों में मुख्य रूप से किसान आंदोलन पर दमन वन्द करो, किसानों को गुलाम बनाने वाली तीनो काले कानून वापस लो, जन विरोधी बिजली विधेयक वापस लो तथा गिरफ्तार किसान व पत्रकारों को रिहा करो सहित कई अन्य नारे शामिल है.
इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के सचिव सुरेश राम तथा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष हरिश्चंद्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर रामाजी यादव, चंद्रमा प्रसाद,नमिलाल पासवान, राजकुमार राजभर, रामजी साहनी, अवधेश चौधरी, शेषनाथ राम,रामप्रवेश मांझी सहित महागठबंधन के दर्जनों मुख्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक के एक घण्टे के इस चक्का जाम में अंतरप्रांतीय मार्ग बंद रहा और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.