परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित पश्चिमी मुहल्ले के समीप गंडकी नदी में शनिवार शाम नहाने गये एक युवक की मौत गहरे पानी मे डूबने से हो गयी. युवक की पहचान गुठनी नगर पंचायत के पुराना थाना मुहल्ला निवासी सोमारी पासवान का पुत्र कन्हैया मांझी (23) बर्ष के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि कन्हैया शाम को घर से नदी के तरफ नहाने के लिए गया और गुठनी छठ घाट के समीप छोटी गंडकी नदी में नहाने लगा. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी मे बह गया और डूबने लगा. लोगो ने उसे डूबता देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. नदी किनारे अन्य युवकों ने शोर मचाते हुये पानी मे उसे बचाने के लिये कूदे और उसको पानी से निकाल कर आनन फानन में अस्पताल लाया. अस्पताल ले जाने के क्रम में ही कन्हैया ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर द्वारा मौत की पुष्टि करते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कन्हैया अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था परिजनों ने बताया की कन्हैया की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुयी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनो के लिखित शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी. थाना क्षेत्र के गंडकी नदी में शनिवार शाम नहाने गये एक युवक की मौत गहरे पानी मे डूबने से हो गयी. उसके शव को ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया. उसके मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया.
परिजनों के विलाप से घर परिवार सहित पूरे मुहल्ला का माहौल गमगीन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार में उसकी पत्नी अनिता देवी समेत उसके दो बड़े भाई है. युवक की मौत की सूचना के बाद जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लग गया. जिसमें मुख्यपार्षद राजेश गुप्ता, प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह, पार्षद अजय दुबे, सुभाष ठाकुर, मनोज गुप्ता, मुकुल वर्मा, नीतीश कुशवाहा, दिलीप गुप्ता, सुनील ठाकुर, अरविंद यादव, राजनाथ राम समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया.