परवेज अख्तर/सिवान: पीएचसी में सोमवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया। पीड़ित थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव निवासी रवि प्रताप पांडेय के नवजात की मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि शनिवार की रात जब उसे प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया तो वह बिल्कुल स्वस्थ थी। उनका कहना था कि प्रसव के बाद उसे बच्चा हो गया था। लेकिन अचानक नवजात की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसकी जानकारी डॉक्टर, जीएनएम, आशा और ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मियों को परिजनों द्वारा दी गई। बावजूद किसी भी स्वास्थ्य कर्मी ने उसका इलाज करना मुनासिब नहीं समझा।
जिससे उसकी हालत और बिगड़ती चली गई। परिजनों का कहना था कि गंभीर हालत में डॉक्टरों द्वारा उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से इलाज के दौरान उसने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलने के बाद दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों और कर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। लेकिन एमओआईसी शब्बीर अख्तर के आश्वासन के बाद जाकर लोग शांत हुए। इस संबंध में एमओआईसी डॉक्टर शब्बीर अख्तर का कहना है कि मुझे भी इसकी शिकायत पीड़ित परिजनों द्वारा मिली है। मामले की जांच कर इसमें दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।