परवेज अख्तर/सिवान: देश में बढ़ रही कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में वर्षा की परवाह किये बगैर आंदर प्रखंड क्षेत्र में साईकिल रैली निकाल दौरा किया. खा गया रोजगार, पी गया तेल, देखो भाई मोदी का खेल इत्यादि नारों के सतह कार्यकर्ताओं ने साईकिल से गांव गांव में भ्रमण कर बढ़ी महंगायी के सन्दर्भ में लोगों को बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार के कारण महंगायी चरम पर है. प्रखंड में भाकपा-माले कार्यकर्ता रविवार के रैली के बाद सोमवार दूसरे दिन भी महंगाई के खिलाफ साईकिल रैली निकाल प्रदर्शन किया. क्षेत्रीय विधायक सत्यदेव राम सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ महंगायी के विरोध में घटैला से कटवार मोड़, शिवपुर शकरा होते असाव से पतेजी, पतार तक महंगाई जन संपर्क किया.
वही अर्कपुर में आमलोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बेरोजगारी की मार झेल ही रहे थे कि महंगाई का मार अब पूरा देश झेलने को मजबूर रहा है. गैस एक हजार पहुंचने वाला है. सरसो तेल 200 रुपया हो गया है. किसान महंगाई से आत्महत्या करने पर मजबूर है. मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है. मजदूरों की मजदूरी दिन प्रतिदिन कम किया जा रहा है. सरकार जब तक महंगाई पर लगाम नहीं लगाती है, तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. साईकिल यात्रा में भाकपा माले प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर, जिला पार्षद सह किसान सभा के जिलाध्यक्ष शीतल पासवान, इनौस जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद योगेंद्र यादव, ललन यादव, मुखिया रामनाथ साह, सरपंच बचेंद्र राम, दीनानाथ राम, रामउद्वार दुबे, रामविलास यादव, लक्ष्मण साहनी, सखिचंद राम, विनोद यादव आदि उपस्थित थे.