परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के चीताखाल पंचायत के आदिखोर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार मुखिया नवमीलाल मांझी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में विद्यालय के शिक्षक दुर्गेश कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों को कमरे में बंद कर पिटाई करने के विरोध में नाराजगी व्यक्त की गई। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक दुर्गेश कुमार गुप्ता स्कूल में आने के बाद पठन-पाठन पर ध्यान नहीं देकर मोबाइल में व्यस्त रहते हैं तथा बच्चों संग दुर्व्यवहार भी करते हैं।
13 जुलाई को मोबाइल का चार्जर गायब हो जाने का बहाना बनाकर उन्होंने तीन बच्चों को कमरे में बंदकर पिटाई की। उनकी पिटाई से कक्षा आठ का छात्र दिशांत नट घायल हो गया जिसका उपचार गुठनी अस्पताल में कराया गया। ग्रामीणों ने शिक्षक दुर्गेश के स्थानांतरण कराने का निर्णय लिया तथा इससे संंबंधित ज्ञापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा। बैठक में पंचायत के मुखिया के अलावा सरपंच, वार्ड सदस्य सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं शिक्षक दुर्गेश कुमार गुप्ता ने आरोप को निराधार बताया।