गुठनी: सरयू नदी में स्नान करने के दौरान आर्मी जवान की डूबने से हुई मौत

0

स्थानीय लोगों व ग्रामीणों और परिजनो ने नदी से शव को निकाला बाहर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप सरयू नदी में मंगलवार की सुबह नहाने गए जवान की डूबने से मौत हो गई. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के खिरौली गांव निवासी मुन्नीलाल गुप्ता के पुत्र अनीश गुप्ता (23) वर्ष के रूप में हुई है. ग्रामीणों का कहना है की ग्यासपुर स्थित सरयू नदी तट पर स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जिससे वह गहरे पानी में डूबने लगा. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर दोस्तों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश किया. लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिली. इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों, परिजनों और मछुआरों को दिया. परिजनों का कहना था कि नदी में डूबने की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि स्थानीय ग्रामीण उसे बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद युवक को गहरे पानी से बरामद किया. जिसे लेकर ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मेडिकल चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों के आवेदन का इंतजार पुलिस कर रही है. अनीश 2020 में भारतीय सैन्य सेवा (आर्मी) जॉइन किया था और वर्तमान में जम्मू में प्रतिनियुक्त था. 45 दिन की छुट्टी पर अपने पैतृक निवास खिरौली आया हुआ था. छुट्टी समाप्त होने पर आगमी 25 जून को ही उसे ड्यूटी पर पुनः जाना था.

अनीश की मौत से पूरे क्षेत्र समेत अनीश के साथ आर्मी की तैयारी कर रहे तथा उसके साथ योगदान दिये दर्जनों युवको में गम का माहौल व्याप्त है. ग्यासपुर गांव के समीप सरयू नदी में डूबने से हुई जवान के मौत के बाद परिजनो में हाहाकार मच गया. परिजनों के करुण विलाप से जहां पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं मृतक की मां सुशीला देवी और दो बहन सुनीता देवी व रागनी कुमारी उसे याद करके बार-बार रो रही थी. जिन्हें संभालने के लिए आसपास के लोग लगे हुए थे. उसकी मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चतुरानंद पाण्डेय, शेषनाथ राम, राजनाथ राम, नीतीश कुशवाहा, रविंद्र यादव, पंकज यादव समेत सैकड़ों लोगों ने पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया.