परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों के मुखिया व कर्मियों की बैठक हुई। इस दौरान कचरा प्रबंधन से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में उन पंचायतों के मुखिया व कर्मी शामिल हुए, जिन पंचायतों में कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूरा कराने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन उन्मुखीकरण कार्यक्रम को लेकर पांच पंचायतों के मुखिया और संबंधित कर्मियों को पंचायत का नजरी नक्शा, वार्ड रूट चार्ट, डीपीआर, शाकपिट की सूची और अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बनाने, जैम पोर्टल बनाने की जानकारी दी गई।
इस दौरान मुखिया को डस्टबिन खरीदने, आटो रिक्शा, गाड़ी, डबल्यूपीओ का निर्माण कराने, सामुदायिक सोख्ता बनवाने, तत्काल कूड़ा निस्तारण करवाने की बात कही गई। बैठक में सोनहुला पंचायत के मुखिया अनुपस्थित थे। बावजूद मौजूद जेई, ग्राम सेवक को बैठक की सार्थकता के बारे में बताते हुए तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बलुआ पंचायत के मुखिया श्रीनिवास गुप्ता, बरपलिया पंचायत की मुखिया बिंदा देवी, टड़वा पंचायत के मुखिया अमित चतुर्वेदी, बेलौर पंचायत की मुखिया विमला देवी उपस्थित थीं। वही जेई अमरेंद्र कुमार यादव, अभिषेक तिवारी, ग्रामसेवक कुश कुमार, मणिलाल समेत अन्य कर्मी भी मौजूद थे।