✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर खिरौली गांव के समीप शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी तथा कार्रवाई के बाद स्वजनों को शव को सौंप दिया। मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के सरेया रामपुर निवासी श्रवेंद्र शेखर मिश्रा के पुत्र सत्यम कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सत्यम कुमार मिश्रा बाइक पर सवार होकर गुठनी से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह गुठनी-दरौली मुख्य सड़क पर खिरौली गांव के समीप पहुंचा एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया इससे वह सड़क किनारे गिर घायल हो गया।
घटना के बाद चालक अपनी वाहन लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान एक राहगीर ने सहयोगी के साथ बाइक से सत्यम को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गुठनी थाने के एएसआइ जयलाल राम तथा प्रमोद पांडेय मौके पर पहुंच जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी करने लगे, लेकिन स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को मृतक के स्वजन को सौंप दिया।
सत्यम की मौत के बाद घर का बुझा चिराग :
दरौली थाना क्षेत्र के सरेयां रामपुर निवासी सत्यम कुमार मिश्रा अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। उसकी मौत के बाद श्रवेंद्र शेखर मिश्रा के घर का चिराग बुझ गया। उसकी मौत के बाद मां इंदु देवी, पिता समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इंदु देवी अपने इकलौता पुत्र की मौत के बाद रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। आसपास की महिलाएं उसे किसी तरह संभाल रही थी। बताया जाता है कि सत्यम को एक छोटी बहन थी जिसकी बीमारी के कारण डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी मौत हो गई थी। इंदु देवी अपनी पुत्री की मौत के सदमा से अभी उबर नहीं पाई थी कि उसके इकलौता पुत्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।