गुठनी: आपसी विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने दिया थाने में आवेदन, 11 नामजद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट हो गई। इसमें कई लोगों को हल्की चोटें आईं। इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। एक पक्ष के बाबूलाल गोड़ ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मेरे पड़ोसी वीरेंद्र गोड़, लीलावती कुमारी, सरोज देवी, सरिता देवी, काला देवी सभी हाथ में लाठी-डंडा लिए दरवाजे पर आकर हमला कर दिए तथा मुझे घायल करने के बाद मेरे पास से 10 हजार रुपये एवं मेरी पत्नी के गले से मंगल सूत्र छीन लिए तथा मौके से फरार हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरे पक्ष के वीरेंद्र गोड़ की पत्नी सरिता देवी ने बाबूलाल गोड़, कमलेश गोड़, गणेश गोड़, रमाचारी गोड़, राम अवतार गोड़, रामप्रवेश गोड़ पर गाली गलौज करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन मिला है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।