- फर्जी वंशावली बनाने का लगाया आरोप
- बीडीओ ने त्वरित जांच का दिया आदेश
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के रेवासी गांव में धोखाधड़ी करके पेंशन योजना का लाभ उठाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रेवासी गांव निवासी अम्बेश कुमार उपाध्याय ने डीएम, एसडीओ, बीडीओ, सीओ व डीपीआरओ को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उनके दादा के नाम की फर्जी वंशावली बनाकर गांव के ही ईश्वर उपाध्याय प्रधानमंत्री पेंशन योजना और राज्य व केंद्र सरकार के तमाम लाभकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ शंभू नाथ राम व थानाअध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है।
इसकी सूचना मिलने के बाद पूरे प्रखंड में हलचल मच गया है। इस संबंध में पीड़ित अम्बेश कुमार उपाध्याय का कहना था कि फर्जी तरीके से पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले ईश्वर उपाध्याय ने उसके बाबा के नाम के गलत दस्तावेज का इस्तेमाल किया है। इस पत्र के मिलने के बाद बीडीओ आनंद प्रकाश ने त्वरित जांच करने का निर्देश दिया है। उनका कहना था कि पीड़ित द्वारा डाक से इसकी शिकायत की गई है। जिसके मिलने के बाद विभाग द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है।