गुठनी: थानाध्यक्ष के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

0
maale

परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च गुठनी चौराहा से शुरू होकर थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुये थाना से गुजरते हुये गुठनी बाजार का भ्रमण करते हुये तेनुआ के रास्ते वापस गुठनी चौराहा पहुचा. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व कर रहे विधायक सत्यदेव राम ने कहा गुठनी थानाध्यक्ष पूरी तरह निरंकुश हो गये है और कानून का त्याग कर मनमानी करने में लगे है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इनके कार्यकाल में एक भी शराब माफिया पर करवायी नही हुयी और ना ही शराब का बड़ा खेप पकड़ा गया. आपराधिक मामलों में अपराधियों की धर पकड़ नही कर आम लोगो को मुकदमे के दलदल में डाल रहे है. इसी कड़ी में इन्होने दरौली थानाक्षेत्र के अमरपुर गांव से भाकपा माले के पंचायत सचिव सुरेंद्र प्रसाद को गत तीन अगस्त को गिरफ्तार कर 72 घंटे तक टार्चर करने के बाद देवरिया डकैती कांड में संलिप्तता दिखाकर न्याययिक हिरासत में भेजा है जो सरासर गलत है. मार्च में मुखिया नमिलाल पासवान, सुरेश राम, बीडीसी रविन्द्र पासवान, इंद्रजीत कुशवाहा, शेषनाथ राम सहित काफी लोग शामिल रहे.