परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड में शिक्षा विभाग के निर्देशों का कोचिंग संचालकों द्वारा कोई अनुपालन होता नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व की तरह आज भी दो दर्जन से अधिक कोचिंग संस्थान विद्यालय के समय पर चोरी-छुपे चलाए जा रहे हैं, क्योंकि स्थानीय शिक्षा विभाग इस पूरे मामले में मूकदर्शक बना हुआ है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तारकेश्वर गुप्ता का कहना है कि कोचिंग संस्थानों ने अपना समय शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में बदल लिया है।
विज्ञापन