परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन सभागार में शुक्रवार की दाेपहर प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह की अध्यक्षता पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में विकास योजनाओं संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही पदाधिकारियों की अनुपस्थित रहने के कारण जनप्रतिनिधियों में रोष देखा गया। बैठक की शुरुआत में प्रखंड के सभी पदाधिकारियों से परिचय से हुआ। उसके बाद प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से एससी-एसटी लोगों को मिलने वाले लाभ पर चर्चा की गई। उसके बाद शिक्षा विभाग से समस्याओं पर चर्चा के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि आमने-सामने हो गए। इसी दौरान प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने व्यवहार में सुधार लाने की बात कही।
जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चुप नहीं हुए तो पड़री पंचायत के मुखिया ललन राय समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एक स्वर से बीईओ को गुठनी से स्थानांतरण की मांग करनी शुरू कर दी। वहीं राजस्व विभाग द्वारा दाखिल खारिज में धन उगाही का आरोप लगाया गया है। सीओ के अनुपस्थित रहने के कारण कोई जवाब नहीं मिला। राशन कार्ड की समस्या और एमओ की लगातार अनुपस्थिति पर भी चर्चा हुई, लेकिन इस पर भी किसी भी पदाधिकारी द्वारा जवाब नहीं दिया गया। आंगनबाड़ी में आए दिन हो रहे हकमारी पर भी जनप्रतिनिधियों सवाल उठाया, लेकिन सीडीपीओ के अनुपस्थिति रहने के कारण कारण उचित जवाब नहीं मिल सका। बैठक में मुखिया क्रमश: नवमीलाल पासवान, अमित चतुर्वेदी, विजय सिंह, बीडीसी कुंवर विश्वकर्मा, रवींद्र पासवान, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कुमार कार्तिक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम, सीआइ कृष्णा प्रसाद गुप्ता, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर गुप्ता आदि उपस्थित थे।