गुठनी: कार्य योजना तैयार करने के बाद भी नहीं हो रहा विकास कार्य, परेशानी

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी नगर पंचायत के गठन के बाद चुनाव भी संपन्न हो गया। तमाम बैठक व घोषणा के बाद भी विकास का कार्य ज्यों का त्यों है। यह कहना अतिश्याक्ति नहीं होगा कि इससे बेहतर ग्राम पंचायत ही सही था। बैठकों में नाले की समस्या का समाधान, सड़क निर्माण, जल निकासी की समस्या समेत तमाम कार्यों को लेकर योजना तैयार की गई है, लेकिन आज तक इसे धरातल पर नहीं उतारा जा सका है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पहले सड़कों पर झाड़ू लगाने का कार्य भी किया जाता था, अब तो वह भी कार्य बिल्कुल बंद हो गया है। वहीं वार्ड संख्या एक के पार्षद निर्भय कुमार शुक्ल उर्फ़ पप्पू शुक्ल ने बताया कि नगर निकाय का चुनाव होने के बाद सिर्फ हमलोगों को सर्टिफिकेट ही मिला है, उसके बाद कोई कार्य नहीं हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वार्ड संख्या आठ के पार्षद अजय दुबे ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में ना तो किसी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हुई है और ना ही कोई पदाधिकारी ही बैठते हैं। अपनी समस्या किसे बताएं? वहीं मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गुठनी नगर पंचायत के लिए अभी तक किसी कार्यपालक पदाधिकारी को नहीं भेजा गया। इस कारण तमाम कार्य लंबित है। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के अतिरिक्त इस कार्यालय का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी परवेज आलम ने बताया कि अभी कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ है। पदाधिकारियों के पदस्थापना के बाद पुन: कार्य शुरू कर दिया जाएगा।