परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड से होकर गुजरने वाली वाली सरयू नदी के जलस्तर में कमी होने के बाद कटाव का खतरा बढ़ गया है। बेमौसम नदी द्वारा किए जा रहे कटाव ने जल संसाधन विभाग के साथ स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। नदी में हो रहे कटाव से मछुआरों में दहशत है। ग्रामीणों की माने तो नदी का जलस्तर विगत एक महीने से काफी कम हो गया है, लेकिन गांव की तरफ कटाव तेजी से हो रहा है। इससे खेती योग्य भूमि नदी में समा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि कटाव निरोधी कार्य विभाग द्वारा नहीं करने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।
ग्रामीणों की माने तो पिछले कुछ दिनों में करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर तेजी से कटाव शुरू हो गया है। कटाव से खेती योग्य भूमि को नुकसान हो रहा है। एसडीओ चंद्र मोहन झा ने बताया कि इसकी गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी। अभी तक हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। वहीं कार्यपालक अभियंता अमित आनंद ने बताया कि नदी का जलस्तर कम होने से बाद इस तरह से कटाव होता है। जहां नए स्थल पर कटाव हुआ है उसको टीम भेज कर जांच कराई जाएगी।