जय, अभय गिरफ्तार, छोटे, अरविंद व विजय फरार
परवेज अख्तर/सिवान: चर्चित अशोक दुबे हत्याकांड में उनकी पत्नी प्रीति देवी द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.थानाकांड संख्या 169/22 धारा 120 बी,302 तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत गुठनी और मैरवा थानाक्षेत्र के कुल पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया.प्राथमिकी अशोक की पत्नी प्रीति देवी ने थाने में आवेदन देकर करवायी है.उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि दिनांक 25 जून की रात्रि 7 बजे गुठनी के खड़खड़िया गांव निवासी उमेश तिवारी उर्फ बज बाबा मेरे पति को फोन कर लंगड़पुरा गांव शंकर तिवारी के घर पर पंचायत करने के लिये बुलाये किंतु वहां जाने पर पता चला कि शंकर तिवारी किसी कार्य से तीसरा चले गए हैं.
तत्पश्चात मेरे पति एवं उमेश तिवारी दोनों वापस घर के लिए आ रहे थे कि टेकनिया कुटी के समीप घात लगाकर पेड़ के पीछे छुपे मैरवा के लंगड़पुरा गांव निवासी विजय पांडे,अभय पांडे,जय पांडे,निर्मल पांडे उर्फ छोटे पांडे एवं गुठनी के चिल्हमरवा गांव निवासी अरविंद तिवारी ने जैसे ही मेरे पति की गाड़ी उस पेड़ के करीब पहुंची सभी लोग एक राय होकर मेरे पति पर हमला कर दिया.उनलोग के हमले में मेरे पति जमीन पर गिर गए तो विजय पांडे एवं अभय पांडे ने मेरे पति पर दो पिस्टल से ताबड़तोड़ गोली मार दी तभी अरविंद तिवारी एवं छोटे पांडे मेरे पति पर पुनः दूसरे पिस्टल से हमला कर दो दो गोली मारे जिससे मेरे पति घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर आए और इलाज के लिए उन्हें सीवान सदर अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मेरे पति के शव का पोस्टमार्टम सीवान सदर अस्पताल में कराया.प्रीति ने लिखा है कि उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध घात लगाकर हत्या करने के अपराध में उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें.