- शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद
- कई गांवों में एसआईटी व पुलिस ने की छापेमारी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौरी गांव पहुंचे डीआईजी रविंद्र कुमार के सख्त तेवर के बाद पुलिस अलर्ट मूड में दिखाई दे रही है। रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के एक दर्जन गांव में एसआईटी व पुलिस ने मिलकर छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में एसआईटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। इस दौरान देसी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले नौसादर, चुना, फिटकरी, महुआ, चुना, गुड़, प्लास्टिक, कपड़ा व अन्य मादक पदार्थ बरामद की गयी। एसआईटी को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के नैनिजोर गांव में आज भी देसी शराब की चुलाई की जाती है। इसके बाद एसआईटी और पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान मौके से तीन पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान नैनिजोर गांव निवासी सोनी देवी, सूरज कुमार पासी, जितेंद्र पासी और राजमंगल पासी के रूप में हुई। वहीं इनकी निशानदेही पर पुलिस ने गुठनी बाजार में छापेमारी कर शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामानों को उपलब्ध कराने वाले मुन्ना बरनवाल को भी हिरासत में ले लिया।
क्या कहते हैं एसपी
एसपी अभिनव कुमार का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में पुलिस सघन जांच चला रही है। चिन्हित जगहों पर लगातार छापेमारी भी की जा रही है। शराब कारोबार को पूरी तरह से बंद करना ही पुलिस की प्राथमिकता है।