परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के चीताखाल गांव में मंगलवार को आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) का दूसरा प्रखंड सम्मेलन प्रखंड सचिव अंगद पटेल की अध्यक्षता में हुआ। इसमें पर्यवेक्षण इनौस के राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा तथा आइसा-इंनौस के प्रखंड प्रभारी की उपस्थिति में 11 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से अंगद पटेल को अध्यक्ष एवं मंटू चौधरी को सचिव चुना गया। आइसा-इंनौस प्रखंड प्रभारी इंद्रजीत कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब- मध्यम वर्गीय छात्रों को सस्ती शिक्षा और सम्मानजनक रोजगार देने का वादा कर आज नई शिक्षा नीति 2020 के जरिए गरीब मध्यवर्गीय छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश रच रही है।
आज छात्रों को गोलबंद होकर आइसा के नेतृत्व में मजबूत आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है। अंगद पटेल ने कहा कि बिहार जैसे पिछड़े राज्यों में राजभवन द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स एवं सीबीसीएस लागू कर गरीब एवं मध्यम वर्गीय छात्रों के ऊपर फीस की भारी बोझ डाल दिया गया है, इससे बिहार के छात्रों काे उच्च शिक्षा में ड्रापआउट रेट बढ़ेगा। उन्होंने राजभवन से चार वर्षीय स्नातक कोर्स एवं बेतहाशा फीस वृद्धि वापस लेने तथा सामान्य स्कूल सिस्टम प्रणाली लागू करने की मांग की। कार्यक्रम को जगजीतन शर्मा समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर धनु राम, श्रीराम साहनी, संदीप कुमार, मनोज कुमार, सुमित कुमार, राहुल कुमार, मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।