परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के ग्यासपुर में 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मेला लगेगा, लेकिन अब तक घाटों की साफ-सफाई नहीं होने से लोगों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि छठ पर्व के पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा घाट पर साफ सफाई की गई थी, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों का ध्यान अभी तक नहीं गया हैं।
विज्ञापन
गुठनी प्रखंड में ग्यासपुर में सरयू नदी के किनारे कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। वहीं सीओ शंभूनाथ राम ने बताया कि सफाई के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेवारी दी गई है। रविवार तक सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।