गुठनी: कोरोना काल में अनाथ हुए सभी बच्चों की जिम्मेवारी सरकार उठाये: विधायक

0

परवेज अख्तर/सिवान: तीन महीने के अंदर सबके लिए कोविड-19 के टीके की गारंटी, कोराना काल में हुयी सभी मौतों पर कंसिडर करते हुये मृतक परिजनों को 10 लाख का मुआवजा, अनाथ हुये बच्चों की सरकार की जिम्मेवारी, बिना रजिस्ट्रेशन के समय पर टीका, जांच व इलाज के लिए गांव-गांव में मोबाइल टीमों का गठन इत्यादि मांगो के समर्थन में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में धरना दिया. गुठनी चौराहा स्थित भाकपा माले कार्यालय में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव सह क्षेत्रीय विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया गया. इस मौके पर विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में लोग ऑक्सीजन के अभाव में तड़प तड़प कर मर रहे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, आंध्र सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं, लेकिन देश के रिकार्ड में दर्ज मौतों की संख्या में पूर्णरूपेण मौत संख्या शामिल नहीं है. गांव-गांव में बड़ी संख्या में लोग सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित हैं लेकिन उनके बीच जांच के लिए कोई एजेंसी नहीं जा रही हैं. ऐसी स्थिति ने पूरे देश के लोग भय और आतंक के साये में जीने को मजबूर कर दिया है वहीं बीमारी को लेकर जो वैज्ञानिक जागरूकता और बचाव के प्रति जरूरी रणनीति का घोर अभाव है. इस कठिन दौर में आशा, रसोइया, आंगनबाड़ी आदि स्कीम वर्कर्स जो फ्रंट लाइन वर्कर्स के बतौर काम कर रही हैं उनके लिए जरूरी सुरक्षा कीट और जरूरी वाहन की व्यवस्था करना.