गुठनी: चुनावी रंजिश में पूर्व मुखिया के परिजनों ने की मारपीट

0
  • घर पहुंच गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई
  • चुनाव में वोट नहीं देने के चलते मारने की धमकी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर पंचायत की पूर्व मुखिया के परिजनों पर चुनावी रंजिश में मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में पीड़ित बेलौड़ी गांव निवासी हृदयानंद मिश्र ने थाने में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि चुनाव के दिन रात में मुखिया पद प्रत्याशी के परिजन मेरे घर पर पहुंच गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आवेदन में अंगद मिश्र, गुड्डू मिश्र, अजय मिश्र, शिवजी मिश्र, निपु और रवि मिश्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वही एक अन्य व्यक्ति ने भी थाने में आवेदन देकर चुनावी रंजिश में मारपीट करने का आरोप अंगद मिश्र पर लगाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बेलौड़ी गांव के प्रभाकर मिश्र ने भी थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि अंगद मिश्रा, गुड्डू मिश्र, शिवजी मिश्र उसके घर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की है। इसके साथ ही चुनाव में वोट नहीं देने के चलते मारने की धमकी दी है। इधर पुलिस का कहना है कि दो आवेदन पूर्व मुखिया के परिजनों के खिलाफ मिला है। पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। वही पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार गश्त कर रही है। पुलिस जतौर, बेलौर, बलुआ, धनौती, पड़री, बिसवार सहित कई जगहों पर लगातार पैनी नजर रख रही है। इसके लिए जिले से अतिरिक्त पुलिसबल मंगाया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह का कहना है कि चुनाव के रिजल्ट घोषित होने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है।