गुठनी: श्रमिकों के सम्मान से ही भारत विश्व गुरु बनेगा : प्रमोद कुमार मल्ल

0

परवेज अख्तर/सिवान: किसी भी अर्थव्यवस्था को गतिशील होने के लिए कार्य की उत्पादकता अच्छी हो यह अति आवश्यक है। अच्छी उत्पादकता को पाने के लिए श्रमिकों की कार्य में रुचि होनी चाहिए और यह उनको सही प्रशिक्षण एवं सम्मान देकर ही प्राप्त किया जा सकता है। श्रमिकों के सम्मान से ही भारत विश्व गुरु बनेगा। उपरोक्त बातें शुक्रवार को सनातन चेंबर आफ कामर्स इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन ट्रेड यूनियन की गुठनी में आयोजित एक बैठक में कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मल्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा सम्मान योजना लाकर श्रमिकों को संसाधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें सम्मान देने का कार्य किया है जो काफी सराहनीय है। इस अवसर पर भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष श्रद्धानंद पासवान एवं संस्था के पदाधिकारी रमाकांत राम, नंदकिशोर राम, लालचंद भगत, अंगद कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह, सुरेंद्र पटेल, रामाश्रय पासवान, दिलीप तिवारी सहित काफी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।