परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के धनौती गांव स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में होने वाले शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा को ले मंगलवार को हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होकर गुठनी- मैरवा मुख्य मार्ग होते हुए ग्यासपुर स्थित सरयू नदी तट पहुंची जहां गंगा पूजन के बाद कलश में जल भरा गया। जल भरने के बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंची जहां आचार्य पंडित दुर्गेश कुमार चौबे ने वैदिक मंत्रों के साथ महायज्ञ आरंभ कराया। कलश यात्रा के दौरान जतौर बाजार में श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल व्यवस्था की गई थी। इस दौरान भक्ति गीत एवं जयकार से वातावरण भक्तिमय हो गया।
आचार्य चौबे ने बताया कि मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। महायज्ञ यह महायज्ञ पांच दिनों तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन पूजा, अर्चना आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। महायज्ञ की पूर्णाहुति 18 फरवरी को होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से भीम चौधरी, संत बालक दास महाराज, राम आसरे यादव, गुलाब यादव, रामप्यार यादव समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।