परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श राजकीय मध्य सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास का शिलान्यास विधायक सत्यदेव राम ने शुक्रवार को किया। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के अंतर्गत केजीबीवीजी योजना के तहत दो करोड़ चार लाख की प्राक्कलित राशि से 100 बेड का छात्रावास बनेगा। शिलान्यास के बाद से भवन निर्माण कार्य आरंभ हो गया। विधायक ने लोगों से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का लाभ उठाने तथा अपनी बच्चियां का नामांकन कराने का आग्रह किया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से संबंधित कर्मियों द्वारा फैलाए गए जागरुकता के प्रयास से वर्तमान सत्र में क्षमता के अनुसार नामांकन हो सका है। अगले सत्र में नामांकन के लिए गरीब परिवार सहित एसटी-एससी के लोगों जागरूक होकर अपने और अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करना चाहिए जिससे उनकी बच्चियां माध्यमिक स्तर तक मुफ्त में सरकारी खर्चे पर बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस मौके पर सहायक अभियंता हैदर जमाल, कनीय अभियंता राहुल कुमार, संवेदक विशाल कुमार, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेश राम, मुखिया नवमीलाल पासवान, शेषनाथ राम, अनिल राजभर आदि मौजूद थे।