गुठनी: बिहार स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने मोनिका हुई सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के सेलौर निवासी शंकर मिश्रा की पुत्री मोनिका मिश्रा ने नालंदा कल्याण विद्या में हुए बिहार स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक लाने के साथ ही अपना चयन बिहार टीम में पक्का कर लिया है। मोनिका अब प्री नेशनल गेम खेलेगी। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है। मोनिका की सफलता पर प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह और नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजू गुप्ता ने मोनिका को मिठाई खिलाकर तथा अंग वस्त्र देकर उसे सम्मानित करते हुए नेशनल गेम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कामना की है तथा उसे हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर राजनाथ राम, राजू राम, चुन्नू दुबे आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि मोनिका लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में 2016 में मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी और उच्च विद्यालय के एनसीसी कैडेट रहते हुए अनेकों मेडल जीतने का कार्य की है। वह वर्तमान में नोएडा में रहकर शूटिंग की प्रैक्टिस कर रही है तथा वह चनौर विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय के क्लब की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेती है।