परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के सोहागरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर परिसर में रविवार की शाम एसडीओ रामबाबू बैठा एवं एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने मंदिर समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान महाशिवरात्रि की तैयारी पर चर्चा की। एसडीओ ने कहा कि महाशिवरात्रि में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पूर्ण तरीके से करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। वहीं जिस तरह से श्रावणी मेले की तैयारी की गई थी उसी तरह महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखनी होगी। बैठक में मंदिर के पास आनेवाले सभी सड़कों पर समिति द्वारा ड्राप गेट बनाने, पेयजल, औषधि, लाइटिंग, सीसी कैमरा, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था का निर्णय लिया गया।
साथ ही बाबा हंसनाथ सेवा समिति द्वारा आवश्यकता अनुसार वाेलेंटियर की व्यवस्था कराने पर चर्चा हुई। एसडीओ ने बताया कि सभी निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त दंडाधिकारी व पुलिस बल 17 फरवरी की शाम से ही प्रतिनियुक्त कर दिए जाएंगे। मंदिर के ड्राप गेट के अंदर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। जलाभिषेक के लिए आए श्रद्धालु मंदिर के पश्चिमी तरफ से कतारबद्ध होकर मंदिर के परिधि में वृताकार रास्ता होते हुए दाहिनी ओर (दक्षिणी ओर) से प्रवेश करते हुए पूर्वी गेट में प्रवेश करेंगे तथा जलाभिषेक के बाद उत्तरी गेट से बाहर निकलेंगे। इस मौके पर सीओ शंभूनाथ राम, बीडीओ आनंद प्रकाश, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, महंत राजू गिरि, अरुण गिरि, बृजेश सिंह, सुरेंद्र चौहान, सुनील नारायण सिंह, बुच्चा सिंह, प्रमोद तिवारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।