गुठनी: सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत

0

घटना थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेकपोस्ट के समीप की

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227-ए, रामजानकी मुख्य मार्ग पर श्रीकलपुर चेकपोस्ट के समीप बाइक और ठेला की टक्कर में गंभीर रूप से घायल ठेला चालक दुखी मियां की मौत इलाज के क्रम में शनिवार देर शाम हो गयी. गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में हुयी मौत के बाद परिजन ग्रामीणों के सहयोग से शव लेकर गुठनी पीएचसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. एसआई लल्लन सिंह और प्रशिक्षु दरोगा श्रवण कुमार पीएचसी पहुंच शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए रविवार को सीवान सदर भेज दिया. विदित को ही गुठनी मुख्यालय निवासी दुखी मियां (60) किसी ग्राहक का सामान पहुंचा कर शुक्रवार की शाम वापस घर आ रहे थे कि यूपी के तरफ जा रहे एक बाइक सवार युवक ने उनके ठेला में जोरदार टक्कर मार दिया. बाइक की टक्कर से ठेला चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक चालक युवक भी गिरकर घायल हो गया.

दोनों घायलों को ग्रामीणों ने गुठनी पीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुये दोनों को सीवान सदर रेफर कर दिया. सीवान सदर अस्पताल से भी दुखी मियां को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन परिजन व ग्रामीण बेहतर और जल्दी इलाज शुरू करने के लिये गोरखपुर लेकर गये. जहां उनकी इलाज के दोरान मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक घायल युवक तितिरा गांव निवासी सुनील कुमार श्रीवास्तव का पुत्र रोहित कुमार भी इलारत है. मौत के शिकार दुखी मियां अपने घर परिवार के अंतिम चिराग थे. उनकी एक मात्र बेटी नगमा खातून और पत्नी मजिदा खातून हैं. घर में मां बेटी के सिवाय कोई नहीं है. बेटी की शादी करनी है, जिसके लिए ठेला चलाकर, मेला हाट में कुछ कुछ सामान बेचकर शादी की तैयारी और परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. दुर्घटना के बाद उनको इलाज के लिये ग्रामीण चंदा इकठ्ठा कर आसपास के पड़ोसी संग अस्पताल पहुंचाया था. उनकी मौत से उनकी पत्नी और बेटी पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है.