✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार की दोपहर पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आनंद प्रकाश ने की। इस दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बीईओ तारकेश्वर गुप्ता ने बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अभी तक सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य तक छात्राओं का नामांकन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि 100 छात्राओं का नामांकन के लिए प्रस्ताव है इसमें अभी तक 60 छात्राओं का ही नामांकन हुआ है।
उन्होंंने शत प्रतिशत नामांकन के लिए अभिभावकों को जागरूक करने, , सरकार की योजनाओं की जानकारी देने, ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार करने, 15 मई तक रिक्तियों को भरने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंंने बताया कि डीएम के समीक्षा बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया था। जिसके आलोक में यह बैठक आयोजित हुई है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि सरकार से मिलने वाले योजनाओं को इसमें लागू किया जाता है। वही इसमें पढ़ने वाले बच्चों को सारी सरकारी सहायता दी जाती है।