परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित ई किसान भवन के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक हुयी. विपक्षी पंचायत समिति सदस्यों बैठक का बहिष्कार करते हुये बैठक में अनुपस्थित रहे.विपक्ष के पंस सदस्यों में उपप्रमुख प्रभावती देवी, विनीत नाथ तिवारी, मनोज ठाकुर सहित अन्य तीन सदस्यों ने कहा कि हमलोगों को बिना विस्वास में लिये मनमाने ढंग से प्रमुख द्वारा कार्य किया जा रहा है.
इन सदस्यों ने प्रमुख पर सीधा आरोप लगाते हुये कहा कि इनके सहयोग से कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है. उधर पंचायत समिति की बैठक करते हुये अन्य सदस्यों ने भी कर्मचारियों की मनमानी का आरोप लगाया. प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों की समस्याओं को बताते हुये सदस्यों ने कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन कम राजनीति ज्यादा हो रहा है यहा तक कई विद्यालयों में शिक्षकों का गुट बन गया है और आपस मे गुटबाजी हो रही है. मुखिया रणजीत कुशवाहा ने कहा जिन लोगों का नाम राशनकार्ड में जुट गया है उनको राशन उपलब्ध करवाया जाय. बैठक में बीडीओ आनंद प्रकाश, प्रभारी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, सीआई कृष्णा गुप्ता, बीईओ तारकेश्वर गुप्ता सहित कई अन्य मौजूद रहे.