परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के हरपुर स्थित दी ज्ञान भैरव ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को दीपावली के मौके पर दीप सृजन तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने तरह-तरह की रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में गुणवत्तापूर्ण व निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया था। इसमें संस्थान के प्रबंध निदेशक एनडी मिश्रा के निर्देशन में प्रभारी प्राचार्य आशुतोष कुमार तिवारी व समन्वयक आनंद प्रकाश, शैक्षणिक प्रभारी विवेक पांडेय, चंदा सिंह, अल्का सिंह व शालिनी शुक्ला को सदस्य मनोनीत किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में कनीय प्रकोष्ठ से कक्षा पांच की छात्राओं को प्रथम, कक्षा तीन एवं चार को द्वितीय एवं कक्षा एक एवं दो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं मध्यम प्रकोष्ठ के कक्षा आठ को प्रथम, कक्षा नौ को द्वितीय एवं कक्षा छह एवं सात को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं वर्ग शिक्षक के नेतृत्व में छात्रों के लिए दीपोत्सव के साथ दीप सृजन प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने दीपों की मनमोहक आकृतियां बना पर्यावरण प्रदूषण पर रोक, समय एवं पानी की बचत आदि का संदेश दिया। इस मौके पर प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों ने बच्चों के कला की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।