गुठनी: विद्युत कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड में विद्युत आपूर्ति में कटौती को लेकर उपभोक्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले एक महीने से प्रखंड में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था काफी लचर हो गई है। 24 घंटे में मात्र दो घंटे ही विद्युत आपूर्ति होती है। वह भी कभी लो वोल्टेज को कभी हाई वोल्टेज आपूर्ति होती है। इस कारण उनके घर में लगे बल्ब व अन्य उपकरण खराब हो जा रहे हैं। विद्युत की कमी के कारण उनके मोबाइल चार्ज, मोटर चलाने समेत अन्य समस्या उत्पन्न हो गई है। विद्युत आपूर्ति पर्याप्त नहीं होने से इस उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी वृद्ध, महिला व बच्चों को होती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्युत के अभाव में उनके घर लगे विद्युत उपकरण शोभा की वस्तु बनकर रह गई हैं। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से कई बार निवेदन करने पर भी जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन ही एक विकल्प है। गुठनी बाजार निवासी समाजसेवी व प्रमुख प्रतिनिधि सुनील नारायण सिंह उर्फ बुच्चा सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के कुव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी सूचना विद्युत विभाग के पदाधिकारियों समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है। इसके बावजूद विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो हमलोग आमरण अनशन व अन्य आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी विद्युत विभाग को होगी।