- गांव में शराब से हुई मौत के बाद पीड़ितों से मिले
- राज्य सरकार पर लगाया असफल होने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान: बेलौरी में शुक्रवार की दोपहर जाप अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि उनके पति जब घर आये तो नशे की हालत में थे और सभी ने देसी शराब पी रखी थी। उन्होंने अपनी बात जाप प्रमुख के समक्ष रखी और घटना की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की। जाप प्रमुख का कहना था कि राज्य सरकार शराब बंदी कानून मामले में पूरी तरह असफल साबित हुई है। राज्य सरकार के शराब बंदी के बावजूद सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बावजूद इस पर आज तक कोई भी ठोस निर्णय और कार्रवाई नहीं हुई।
उनका कहना था कि राज्य सरकार इस मामले की न्यायिक जांच कराकर दोषियों को दंडित करे और पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि प्रदान करें। उन्होंने घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मुआवजा, मामले की न्यायिक जांच, घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच, और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की। उन्होंने सभी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया। मौके पर जिला परिषद सदस्य छोटेलाल यादव, अरविंद यादव थे।