गुठनी: महायज्ञ की तैयारी पूरी, कलश यात्रा आज

0
kalas

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के तारका गांव में 28 से आयोजित 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए पूज्य राजन महाराज ने बताया कि कलश यात्रा में हाथी-घोड़े, बैंड बाजे के साथ निकाली जाएगी। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर दरौली स्थित स्थित सरयू नदी पहुंच जल भरी किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में बिहार एवं यूपी से काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। रुद्र महायज्ञ के लिए यज्ञ स्थल की सजावट व रंगरोगन कर लिया गया है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह जिले में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर श्रीराम कथावाचक के रूप ख्यातिप्राप्त प्रेम भूषण महाराज कथा वाचन कर क्षेत्र वासियों का गौरवांवित करेंगे। इस मौके पर अयोध्या से काफी कथावाचक व संत आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में कार्यक्रम की रूप रेखा दिखाते हुए अपने पूज्य पिताजी के संदर्भ में बताया कि उन्होंने 80 के दशक में गंगोत्री के ऊपर गोमुख जहां से गंगा प्रवाहित होती है जल भरकर चारों धाम सहित 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा कर जलाभिषेक किया था। पिता के विचारों से उदीप्त राजन अपने परिवार की वंशावली शिव मंदिर के मुख्य दरवाजे पर टंकित करवाया है। उन्होंने इसका उद्देश्य समझाते हुए बताया कि पिताजी का कहना था कि जो लोग शिवजी पर जलार्पण के लिए जाएं उनका चरण रज हमारे शरीर को छूते हुए जाए।