✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर गांव के नहर के समीप शुक्रवार की दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग से करीब आठ बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में करीब एक दर्जन किसानों की फसल को जलकर राख हो गई। ग्रामीण व अग्निशमन विभाग के कर्मियों के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर तेज पछुआ हवा चल रही थी। इस दौरान हाई टेंशन का तार में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी ने खेत में लगी गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान अभी लोग समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आठ बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। खेत में लगी आग देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ शंभूनाथ राम, थानाध्य्क्ष रणधीर कुमार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी तथा आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंच गई एवं ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर बुझाने में सफल हुई जब तक आठ बीघा से अधिक खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ितों में महेश शर्मा, सीताराम साह, गंगा गोंड, मुन्नी लाल शर्मा, कपिलदेव शर्मा, कन्हैया शाह, रूपचंद्र गोड़, गुपचंद गोड़, नवलकिशोर तिवारी, बालकिशुन तिवारी, ललन साह शामिल हैं।इस संंबंध में सीओ ने बताया कि इसकी सूचना लोगों द्वारा मिली है। इसके लिए राजस्व निरीक्षक और कर्मचारी को भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।