- मौत मामले की जांच के लिए गठित होगी कमेटी
- पुष्टि बाद दोषी कर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई
परवेज अख्तर/सिवान: पीएचसी में प्रसव के दौरान महिला की मौत मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एमओआईसी डॉ. शब्बीर अख्तर ने तीन लोगों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उनका वेतन बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही उनसे एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उनके खिलाफ क्यों न सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में एमओआईसी डॉ. शब्बीर अख्तर ने बताया कि मेडिकल ऑफिसर देवेंद्र रजक, जीएनएम ज्योति प्रिया व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी विद्यासागर दास पर कार्रवाई करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। उनके द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण पर विभाग विचार करेगा व संतोषजनक जवाब नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। पीएचसी में प्रसूता की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। प्रसूता की मौत के खिलाफ विभाग ने एक मेडिकल टीम गठित करने का फैसला किया है जो महिला की मौत के कारणों, घटना में लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के ड्यूटी में लापरवाही बरतने, रात्रि में सोने, चार घंटे चिल्लाने के बाद ड्यूटी पर नहीं आने, समय से चेकअप नहीं करने समेत तमाम आरोपों की जांच करेगी। टीम में हेल्थ मैनेजर, मेडिकल ऑफिसर व एक सीनियर क्लर्क की नियुक्ति की जाएगी। टीम अपनी रिपोर्ट एमओआईसी को सौपेंगी। जिसके बाद दोषी पाए जाने पर तीनों स्वास्थ्यकर्मियों पर गाज गिरना तय है।
क्या कहते हैं सीएस
सीएस यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि पीएचसी में घटना की जांच के आदेश एमओआईसी को दिया गया है। घटना में शामिल कर्मियों के खिलाफ एक मेडिकल टीम जांच करेगी। इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।