परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में शनिवार को भागवत कथा को लेकर बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा हरपुर गांव से आरंभ होकर सेलोर चौराहा होते हुए दरौली सरयू नदी पहुंची जहां गंगा पूजन के बाद जलभरी कर पुन: पूजा स्थल पर पहुंची और भागवत कथा आरंभ किया गया। मुख्य यजमान यजमान अनिरुद्ध मिश्र ने बताया कि भागवत कथा की पूर्णाहुति 20 अक्टूबर को हवन पूजा एवं भंडारे के साथ की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मथुरा से पधारे कथा व्यास आचार्य हरिबंधु द्वारा प्रतिदिन भागवत कथा सुनाया जाएगा। भागवत कथा के श्रवण मात्र से कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। प्रत्येक मानव को अपने जीवन में भागवत कथा अवश्य सुनना चाहिए। इस मौके पर डा. वेदप्रकाश मिश्र, सुधाकर मिश्र, अर्चना मिश्र, जितेंद्र मिश्र, आत्मा मिश्र, आशुतोष मिश्र, विकास मिश्र, डा. राहुल मिश्र समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।