गुठनी: पूर्व मुखिया पति पर हुई फायरिंग के विरोध में सोहागरा बाजार बंद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सोहागरा पंचायत के पूर्व मुखिया पति सह विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के करीबी वैद्यनाथ चौधरी को सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिनका इलाज पटना चल रहा है। वहीं घटना के दूसरे दिन आक्रोशित लोगों ने साेहागरा बाजार की सभी दुकानें बंद कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान बाबा हंसनाथ मंदिर भी बंद रहा। आक्रोशित लाेगों का कहना था कि घटना को अंजाम देने के बाद भी बदमाशों को रात्रि में बाजार में भी घूमते देखा गया। बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस असफल रही। वहीं प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे विधायक सत्यदेव राम ने अक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा सभी लोगों के साथ सोहागरा बाजार से पीड़ित के दरवाजे पर गए तथा ग्रामीणों के साथ बैठक कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को चार दिनों तक समय देने की अपील की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 11 01 at 7.45.18 PM

विधायक ने कहा कि अपराध और अपराधियों से गुठनी को मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पुलिस-प्रशासन द्वारा यदि चार नवंबर तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो पांच को बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। आक्रोशित लोग हर हाल में सोहागरा बाजार को दबंगों से मुक्त कराने की मांग कर रहे थे। मौके पर मुन्ना चौधरी, मिन्हाज अंसारी, सुरेश राम, इंद्रजीत कुशवाहा, शेषनाथ राम, चंद्रप्रकाश शाह, ललन यादव, शर्मा यादव, संजोग अम्वेक्तर, जयराम यादव समेत ग्रामीण संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा को ले उनके दरवाजे पर एक पुलिस पदाधिकारी एवं चार पुलिस जवान को तैनात किया गया है।