परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय गुठनी में सोमवार को शिक्षकों ने कोविशिल्ड का प्रथम डोज लिया. प्रथम डोज लेने के बाद शिक्षकों में खुशी देखी गई. शिक्षकों ने कोरोना संक्रमण के इस बेहद खतरनाक दौर में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कोविशिल्ड वैक्सीन लिया. टीका लेने के बाद टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रजनीश कुमार मिश्र ने शिक्षकों तथा लोगों से यह अपील किया कि वे वैक्सीन को लेकर किसी अफवाह का शिकार न बनें.
ये पूरी तरह सुरक्षित है. वहीं शिक्षक नेता मनीष द्विवेदी ने आग्रह किया कि जो लोग टीकाकरण के लिए निर्धारित मापदंड पूरा करते हैं वे अवश्य वैक्सीन लगवाए. वैक्सीन लेने वाले शिक्षकों में टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रजनीश कुमार मिश्र, शिक्षक नेता मनीष द्विवेदी, डॉ विपुल नाथ त्रिपाठी, भरत यादव, राजीव कुमार, चंदन कुमार, विश्वेश्वर मिश्र, मृत्युंजय पांडेय, मनीष मिश्र, राजेश तिवारी आदि शिक्षक सम्मिलित थे.