- चौबीस परगना की पुलिस ने की सेलौर में छापेमारी
- पुलिस ने मेडकिल चेकअप के बाद किया है सुपुर्द
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सेलौर गांव में शुक्रवार की सुबह बंगाल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में अरुण गुप्ता के पुत्र आदित्य गुप्ता (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित के खिलाफ पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना के विधान नगर में युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप है। इस घटना को लेकर पीड़िता ने आरोपित आदित्य गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखा है कि उससे आरोपित की जान पहचान हो गई और दोनों एक दूसरे के साथ रहने लगे।
पीड़िता का कहना था कि आरोपित उससे शादी का वादा करके तीन सालों तक यौन शोषण करता रहा। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो वह पश्चिम बंगाल से धोखा देकर फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपित अरुण गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस केस के आईओ आशिक इकबाल का कहना है कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार करके बंगाल पुलिस को सपुर्द कर दिया गया है। जिसके बाद कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद बंगाल पुलिस अपने साथ ले जाएगी।