गुठनी: प्रोजेक्ट बालिका इंटर कालेज का छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, बाल बाल बचे शिक्षक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका इंटर कालेज के जर्जर भवन के छत का प्लास्टर शुक्रवार को अचानक टूटकर जमीन पर आ गिरा। इस दौरान कमरे में मौजूद शिक्षक और शिक्षिकाएं बाल-बाल बच गए। घटना के समय कुछ छात्राएं भी कमरे में मौजूद थीं। वहीं छत के टूटने के बाद पूरे विद्यालय में अफरातफरी मच गई। प्राचार्या सुषमा सिंह ने बताया कि विद्यालय के अधिकांश कमरे वर्षों से जर्जर हालत में हैं। इसकी सूचना लिखित तौर पर स्थानीय शिक्षा विभाग और जिला मुख्यालय को कई बार लिखित रूप में दी गई है। इसके बावजूद आज तक न छत की मरम्मत कराई गई और ना ही राशि आवंटित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय में 602 बच्चों का नामांकन हुआ है। वहीं इतने छात्राओं को पढ़ने के लिए मात्र दो कमरे मौजूद हैं जो खुद जर्जर हालत में हैं। पूछने पर बीईओ तारकेश्वर गुप्ता ने कहा कि इसकी सूचना मुझे नहीं मिली है। अगर प्राचार्या द्वारा इसकी लिखित सूचना मिलती है तो मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। वहीं बच्चों के स्वजनों का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा उनके बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने अविलंब मामले की जांच करने, कमरों का निर्माण कराने, विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने, शौचालय निर्माण करने की मांग की है।