गुठनी: सरयू के बढ़े जलस्तर ने लोगों की बढ़ाई परेशानी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के तीर बलुआ, ग्यासपुर, मैरिटार होते हुए दरौली के डुमरहर, केवटलिया, अमरपुर, समेत दर्जनों गांवो समीप से होकर गुजरने वाली सरयू नदी का जल स्तर पुन: बढ़ने लगा है। जल स्तर बढ़ने से फिर किसान चिंतित होने लगे हैं। वहीं प्रशासन भी अलर्ट है। जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण सरयू किनारे बसे गांवों के निचले इलाकों में नदी का पानी का घुसना शुरू हो गया है। वहीं नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ विभाग के अधिकारियों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि पहले होमगार्ड के जवान बांधों की निगरानी करते थे, अब स्वयं बाढ़ विभाग के अधिकारी बांधों की निगरानी में जुटे हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाढ़ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को दरौली में सरयू नदी का जलस्तर 60.02 मीटर मापा गया, जबकि दरौली में खतरे का निशान 60.82 मीटर निर्धारित है। यहां सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से मात्र. 82 मीटर नीचे हैं। वहीं सिसवन में सरयू नदी का जलस्तर 55.600 मीटर मापा गया, जबकि यहां खतरे का निशान 57.04 मीटर निर्धारित है। यहां सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 1.44 मीटर नीचे है। बाढ़ विभाग के एसडीओ नवल किशोर भारती ने बताया कि विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।