परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-227 ए राम जनकी मुख्य मार्ग पर करेजी गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से करेजी गांव निवासी स्व. फुलेना यादव के पुत्र मोतीलाल यादव (45) की मौत हो गयी. दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुवावजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिससे घंटों यातायात प्रभावित रहा. मौके पर पहुंचे मुखिया, सरपंच, सीआई व गुठनी पुलिस के समझाने के पश्चात सड़क जाम को घंटों बाद हटाया जा सका और शव को पोस्टमार्टम के लिये सीवान सदर भेजा गया. उधर घटना की जानकारी के बाद मोतीलाल के परिवार में चीख पुकार मच गयी और आसपास का माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति सोमवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले मोतीलाल को किसी वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया.
जिससे वे सड़क पर गिरकर छटपटाते रहे. ग्रामीणों की नजर जब उनपर पड़ी तो आनन फानन में मैरवा रेफरल अस्पताल ले गये, जहां से सीवान सदर रेफर कर दिया गया. परिजन उनको लेकर बेहतर इलाज के लिये गोरखपुर मेडिकल जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद शव लेकर वापस आये परिजन व ग्रामीण शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु दारोगा श्रवण कुमार, कुंदन पांडे, एसआई ललन सिंह, एएसआई प्रमोद पांडे व सीआई कृष्णा गुप्ता ने आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया परंतु एक न सुने. अंत में बीडीओ आनंद प्रकाश से मोबाइल पर वार्ता होने के पश्चात मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना कुशवाहा और सीआई द्वारा आर्थिक सहयोग करने के बाद सड़क जाम हटाया गया और पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज सकी.