परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा माले कार्यालय ममें रविवार को विधायक सत्यदेव राम की अध्यक्षता में रसोइया संघ की बैठक हुई। बैठक में विधायक ने रसोइयों की समस्याओं को सरकार तक मजबूती ढंग से पहुंचाए जाने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि जब रसोइया सरकार का कार्य करती हैं तो उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलनी ही चाहिए। रसोइया के साथ भी उसका परिवार है, सरकारी कर्मचारियों की तरह इसे भी वेतन और अन्य सुविधा मिलनी चाहिए।
विधायक नें स्पष्ट कहा कि सरकार से रसोइया संघ के अधिकार के लिए सड़क से सदन तक भाकपा माले पुरजोर आवाज उठाएगा। उन्होंने पटना में 15 फरवरी को आयोजित सम्मलेन में रसोइया संघ के सभी मांगों को जोरदार तरीके से उठाने की बात कही तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने का आह्वान किया। बैठक में नवमीलाल पासवान, अंगद पटेल, सुरेश राम, रामाजी यादव, अवधेश चौधरी समेत काफी संख्या में रसोइया मौजूद थे।