गुठनी: तस्करी कर ले जाये जा रहे पशु भरे वाहन सहित धंधेबाज गिरफ्तार

0

पशुओं को बोलेरो व पिकअप में किया गया लोड

परवेज अख्तर/सिवान: यूपी बार्डर से हो रहे पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य पुलिस कप्तान अभिनव कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने जांच अभियान चलाकर मंगलवार की सुबह एक बोलेरो तथा एक पिकअप गाड़ी से ले जाये जा रहे पशुओं सहित वाहन को जप्त कर धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गुठनी पुलिस पशु और शराब तस्करों की फिराक में सोमवार की मध्य रात्रि से मंगलवार अहले सुबह तक यूपी सीमा से सटे डरैला व सोहगरा बाजार क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया उसी क्रम में यूपी से क्रूरता के साथ छोटे वाहनों से बिहार क्षेत्र में ले जाये जा रहे चार गाये व पांच बछड़ा को पकड़ा हैं. दोनों वाहनों पर सवार तीन धंधेबाजो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तार धंधेबाज यूपी के मईल थानाक्षेत्र के नरसिंहडाढ गांव निवासी प्रह्लाद सिंह का पुत्र ऋषिमुनि सिंह व मेघा गोड़ का पुत्र उदयभान गोड़ तथा धनौती ओपी थानाक्षेत्र के खगौरा गांव निवासी सलाउद्दीन आलम का पुत्र सुड्डू उर्फ अफरोज है. जब्त की गयी गाड़ियों में बीआर29 सी 7565 बोलेरो तथा यूपी 51 एटी 2510 पिकअप गाड़ी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये धंधेबाजों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित तमाम सुसंगत धाराओ में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पशु लदे दोनों वाहनों में बोलेरो व पिकअप में क्रमशः 6 व 7 बोतल बंटी बबली शराब बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद जतौर डरैला मुख्य मार्ग पर सेमाटार मोड़ के समीप से दोनों वाहनों को पशुओं के साथ पकड़ा जा सका है.